पटना/नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कई राज्यों में उपचुनाव कराने को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उपचुनाव को बिहार चुनाव के आसपास कराने का फैसला लिया है. देशभर के विभिन्न राज्यों में विधानसभा की कुल 65 और एक संसदीय सीट खाली हैं.
इलेक्शन कमीशन : '29 नवंबर के पहले बिहार में होंगे चुनाव, इसके आसपास 65 सीटों पर उपचुनाव' - पटना की खबर
बिहार में उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने अहम फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देशभर के सभी रिक्त 64 सीटों पर उपचुनाव कराये जाएंगे.
चुनाव आयोग ने बाढ़, बारिश और कोरोना महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने देश भर में बिहार विधानसभा चुनाव के आसपास विभिन्न राज्यों की खाली 65 सीटों विस और संसदीय सीटों पर उपचुनाव कराने जाने का फैसला लिया है. आयोग के मुताबिक बिहार में 29 नवंबर 2020 से पहले बिहार चुनाव को संपन्न कराया जाएगा.
उपचुनाव कराने के फैसले को लेकर चुनाव आयोग ने एक ठोस वजह बताई है. आयोग के मुताबिक, चुनाव को एक साथ जोड़ने के प्रमुख कारकों में से एक सीएपीएफ या अन्य कानून और व्यवस्था बलों और चुनाव से जुड़े अन्य लॉजिटिक्स के एक साथ काम इस्तेमाल करना है. आयोग ने कहा, बिहार चुनाव के साथ ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.