बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: 30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होगा मतदान - तारापुर उपचुनाव

कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. प्रत्याशी 8 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. मतों की गिनती 2 नवंबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Election
चुनाव

By

Published : Sep 28, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 12:46 PM IST

पटना:चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा के तीन और विधानसभा के 30 खाली सीटों पर उपचुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. बिहार के दो विधानसभा सीट (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) में उपचुनाव होगा.

यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद

दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा. प्रत्याशी 8 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतों की गिनती 2 नवंबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. चुनाव की प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि 5 नवंबर है.

बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के चलते खाली हुआ है. वहीं, कुशेश्वरस्थान सीट जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुआ है. दोनों सीट पर एनडीए और महागठबंधन की तरफ से कड़ी टक्कर की तैयारी है. जदयू ने अपने दोनों सीट बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस और जदयू के बीच टक्कर हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. तारापुर में जदयू के मेवालाल चौधरी ने राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश को हराया था. इस बार राजद ने दोनों सीटों पर दावा किया है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने कांग्रेस को स्पष्ट कर दिया है कि राजद इन दोनों सीटों पर चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा, क्योंकि कांग्रेस का परफॉर्मेंस पिछले चुनाव में अच्छा नहीं रहा था. वहीं, कांग्रेस भी अपना सीट (कुशेश्वरस्थान) छोड़ने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर लोजपा नेता चिराग पासवान दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

Last Updated : Sep 28, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details