बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली की बढ़ती दरों से कारोबारी परेशान, सरकार से की दरों में कटौती की मांग - Businessmen upset due to rising electricity rate

अगमकुआं पुल के पास दर्जनों कारोबारियों ने बिजली दरो में बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने सरकार से बिजली दर कम करने की मांग की.

electricity rate
electricity rate

By

Published : Jan 13, 2020, 8:17 PM IST

पटना: राजधानी में अगमकुआं पुल के पास दर्जनों आयरन कम्पनी के मालिकों ने जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बिजली की दर कम करने की मांग की है.

प्रदर्शन करते कारोबारी

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिजली दरो में बढ़ोतरी होने के कारण छोटे-छोटे कारोबार बंद होने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार राज्य में व्यवसाय लगाने के लिए कारोबारियों को निमंत्रण दे रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य में लगे कारोबार बंद हो रहे है, क्योंकि यहां बिजली काफी महंगी है.

बिजली की बढ़ती दरों से कारोबारी परेशान

महंगी बिजली से कारोबारी परेशान
पटनासिटी के दर्जनों कारोबारी बिजली विभाग में कनेक्शन काटने को लेकर आवेदन दे चुके है. कारोबारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बिजली दर काफी कम है, जिसके कारण वहां के सभी कारोबार फल-फूल रहे हैं. लेकिन, बिहार में बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी से कारोबारी परेशान है और उनका कारोबार घाटे में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details