बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बढ़ते अपराध के विरोध में व्यवसायियों का प्रदर्शन - अपराध

व्यवसायियों का कहना है कि अपराधी टारगेट कर उनपर जानलेवा हमला करते हैं. दिन दहाड़े लूट-पाट की जाती है. प्रशासन की ओर से कोई ठोस कारवाई नहीं की जाती है.

व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 6, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 6:23 PM IST

पटना:चावल व्यवसायी शुभांकर राज उर्फ सोनू पर हुए हमले के विरोध में शहर में कई जगह धरना प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन शहर के कई इलाकों में हुआ. हमले के विरोध में गुलजारबाग, महराजगंज, चैली टाड, मीनाबाजार मंडी के सभी व्यवसायियों ने मंडी बन्द कर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यवसायियों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की.

व्यवसाय संघ के अध्यक्ष और विधायक का बयान

लगातार बढ़ रहा अपराध
व्यवसायियों का कहना है कि अपराधी व्यवसायियों को टारगेट कर उनपर जानलेवा हमला करते हैं. दिन दहाड़े लूट-पाट की जाती है. प्रशासन की ओर से कोई ठोस कारवाई नहीं की जाती है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. अपराधी अब दिन-दहाड़े मारपीट करते हैं और उन्हें धमकी भी देते हैं. व्यापारियों का आरोप है कि दिन हो या रात कभी भी पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग नहीं होती. जहां शराब और नशा का समान बिकता है, पुलिस वहीं रहती है.
विधायक ने दिया आश्वासन
बीजेपी के दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने पीड़ित व्यवसायियों से मिलकर हर संभव न्याय दिलाने की बात कही है. विधायक ने कहा कि हमलावर की गिरफ्तारी होगी और पीड़ित को न्याय मिलेगा. सरकार भी अपराध और अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने में लगी है. हमलोग डीजीपी और एसएसपी से अपराधी को गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.


Last Updated : Jun 6, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details