बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट से व्यवसायियों और उद्योगपतियों को काफी उम्मीद - bihar budget

नीतीश सरकार आज बिहार विधानसभा में बजट पेश करेगी. इस बजट से व्यवसायियों और उद्यमियों को इस बजट से काफी उम्मीद है. उन्हें आशा है कि व्यवसायियों और उद्यमियों के लिए सरकार विशेष प्रावधान लायेगी.

अशोक कुमार वर्मा
अशोक कुमार वर्मा

By

Published : Feb 22, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Feb 22, 2021, 7:58 AM IST

पटनाः बिहार सरकार आज बजट पेश करेगी. इस बार के बजट से सभी को काफी उम्मीदें हैं. सभी आस लगाए बैठे हैं कि बजट में कुछ खास मिलेगा. व्यवसायियों और उद्यमियों को इस बार के बजट से काफी उम्मीद है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि हमें इस बार के बजट से उम्मीद है कि उद्योगों को कुछ खास मिलेगा. उद्योग विभाग की जिम्मेदारी भी एक ऐसे व्यक्ति को दी गई है जो केंद्र और राज्य दोनों को समझते हैं और बेहतर कार्य कर सकते हैं.

बजट से उम्मीद
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान का कहना है कि सरकार की तरफ से यह फोकस इंडस्ट्री के लिए. इस बार बजट भी काफी अच्छा आएगा. पिछले बार का जो बजट था, वह पूरे बजट के मुकाबले सिर्फ 0.6 परसेंट था. लेकिन इस बार हमें उम्मीद है कि उद्योग को बजट अधिक मिलेगा. जिसका लाभ बिहार के उद्यमियों और व्यवसायियों को मिलेगा.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- आज पेश होगा बिहार का बजट, 2.20 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है आकार

व्यवसायियों की सुरक्षा की हो गारंटी
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बजट से हमें काफी उम्मीद है. सरकार ने जब भी व्यवसायियों से मदद मांगी हम हमेशा खड़े रहे. लेकिन आज हमें जरूरत है तो न ही केंद्र सरकार और न ही सरकार ने हमें कोई आर्थिक पैकेज दिया. इसलिए इस बजट से हमें उम्मीद है कि व्यवसायियों को कुछ मिलेगा. वैसे वेंडर्स जो सड़कों पर व्यवसाय कर अपना घर परिवार चलाते हैं सरकार उन पर भी कुछ ध्यान दें. उन्हें व्यवसाय के लिए उचित जगह उपलब्ध कराएं. जो भी पुरानी योजनाएं चल रही हैं, वह बेहतर तरीके से चले तो हमें कोई समस्या नहीं होगी. हमें किसी नई योजना की आवश्यकता नहीं. बस सरकार सभी पुरानी योजनाओं को दुरुस्त करें ताकि उद्यमियों और व्यवसायियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. उन्होंने सरकार से व्यवसायियों की सुरक्षा की भी गारंटी मांग की और कहा कि आज के समय में उद्यमियों और व्यवसायियों पर जान का खतरा अधिक बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें-नीति आयोग की बैठक में विशेष दर्जे को CM ने बिहार के लिए बताया जरूरी, RJD ने कहा- केवल दिखावा

उद्यमियों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध करायी जाए
एक्सपर्ट प्रोफेसर एनके चौधरी ने बताया कि औद्योगिकरण बिहार की बड़ी आवश्यकता है. अगर औद्योगिकरण नहीं होगा तो बिहार का विकास नहीं हो पाएगा और बिहार पिछड़ जाएगा. बिहार में चीनी उद्योग काफी बड़ा था, लेकिन आज के समय में यह पूरी तरीके से ठप है. कॉटन टेक्सटाइल में भी अपार संभावना है, अगर सरकार इन पर ध्यान दें तो रोजगार के अवसर सृजित होंगे. औद्योगिकरण पर सरकार को ध्यान देना है तो बजट में प्रावधान उद्योग के लिए लाना होगा.

उद्योगपतियों को बिहार में थोड़ी इज्जत देनी होगी और उन्हें आगे लाना होगा ताकि वह बेहतर तरीके से कार्य करें. वह जब बेहतर तरीके से कार्य करेंगे तभी राजस्व भी बढ़ेगा और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा, जिससे बिहार भी आगे बढ़ेगा. सरकार को चाहिए कि उद्यमियों के लिए हर उचित सुविधा कराई जाए ताकि उन्हें अधिक दौड़ भाग ना करना पड़े. सरकार उद्योग को लेकर सचेत नहीं है. यही कारण है कि आज उद्योग बेहतर तरीके से नहीं चल पा रहे हैं. अगर बिहार में औद्योगिकरण सरकार चाहती है तो इस बार बजट में उद्योग को विशेष प्रावधान देना होगा तभी जाकर बिहार में औद्योगिकरण हो पाएगा. बिहार के प्रति व्यक्ति जो आय है उसको अगर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है तो बिहार में औद्योगिकरण बेहद ही जरूरी है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details