बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: कारोबारी से 15 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

बिहार के पटना (Patna Crime News) के मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने जड़ी-बूटी कारोबारी को गोली मारकर पंद्रह लाख रुपये लूट लिये. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Patna Crime News
Patna Crime News

By

Published : Nov 15, 2021, 12:21 PM IST

पटना:पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र (Loot In Malsalami Area) के जलकद्दर बाग इलाके में प्रतिष्ठित जड़ी बूटी कारोबारी दिनेश भदानी को बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. अपराधियों ने कारोबारी से रुपयों से भरा बैग भी लूट (Loot In Patna) लिया. कारोबारी के अनुसार बैग में 15 लाख रुपये थे. फिलहाल गम्भीर रूप से घायल कारोबारी का पारस हॉस्पिटल में चल इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पति ने 2 पत्नियों को पीट-पीटकर किया अधमरा, फिर कब्र खुदवाकर दफन की थी तैयारी.. तभी आ गई पुलिस

बताया जा रहा है कि दिनेश भदानी मारूफगंज से अपनी दुकान बंद कर मारुति से ड्राइवर के साथ घर आ रहे थे. तभी उन्होंने गाड़ी से उतरकर ड्राइवर को गैरेज में गाड़ी लगाने को कहा. और अकेले बैग लेकर घर की ओर जाने लगे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसा लूटने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'

कारोबारी ने जब इसका विरोध किया तो अपराधी ने दिनेश को बाएं जांघ में गोली मार दी. गोली लगने के बाद दिनेश भदानी जमीन पर बेसुध गिर पड़े. उसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग उनसे छीन लिया और मौके से हथियार लहराते हुए भाग निकले.

ये भी पढ़ें-मुखिया का चुनाव हार गयीं RJD सुप्रीमो लालू की बहू!

गंभीर रुप से घायल कारोबारी को परिजनों ने पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया. लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital Patna) रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी अमित शरण ने कहा कि सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पुलिस का बड़ा अभियान, हजारों लीटर देसी शराब नष्ट, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त

बताया जा रहा है कि गोली लगने से कारोबारी की बाएं पैर की हड्डी टूट गई है. रात में चिकित्सकों ने पैर में प्लास्टर किया. घायल के भाई महेश भदानी ने बताया कि चिकित्सकों ने भाई की हालत को खतरे से बाहर बताया है. सोमवार की सुबह घायल को इलाज के लिए स्वजन पारस हॉस्पिटल ले गए. पूर्वी भारत की प्रमुख किराना मंडी के कारोबारी से लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया हत्याकांड पर मंत्री लेसी सिंह के बचाव में उतरे अशोक चौधरी, कहा- 'दोहरी राजनीति करते हैं तेजस्वी'

कारोबारी के अनुसार बैग में तगादा के पंद्रह लाख रुपए थे. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से बाइक पर पिस्तौल लहराते निकल गए. अपराधियों के बेखौफ अंदाज से मंडी के व्यापारियों में दहशत है.

नोट:इस तरह के मामलों की पुलिस से इन नंबरों 100 / 0612-2201977-78 परशिकायतकी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details