बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोना व्यापारियों ने सरकार को दी चेतावनी, बोले- ऐसे हालात रहे तो करना पड़ेगा पलायन - राजधानी पटना

स्वर्णकार संघ का कहना है कि पटना के अलावे अन्य जिलों में सोना व्यापारियों के साथ लूट की वारदात हुई है. लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर हैं और ना ही लूट का सामान बरामद हुआ.

सोना व्यापारी

By

Published : Jun 28, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:15 AM IST

पटना: राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था से सूबे के लोगों के साथ-साथ व्यापारी भी चिंतित हैं. हाल के दिनों में अपराधियों ने सोना व्यापारियों को अपना सॉफ्ट टारगेट बनाया है. अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित स्वर्णकारों ने बैठक कर सरकार को अल्टीमेटम दिया है.

राजधानी पटना में इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के बिहार इकाई ने बैठक की. इसमें बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर स्वर्णकारों ने चिंता व्यक्त किया. सोना व्यापरियों के खिलाफ हो रहे हमले पर निंदा करते हुए सरकार को चेतावनी भी दी है. सोना व्यापारियों का कहना है कि उन पर आपराधिक घटनाएं नहीं रुकी तो सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की बैठक

ऐसे हालात रहे तो करना पड़ेगा पलायन
संघ का कहना है कि पटना के अलावे अन्य जिलों में सोना व्यापारियों के साथ लूट की वारदात हुई है. लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर हैं और ना ही लूट का सामान बरामद हुआ. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो तो यहां से पलायन भी कर सकते हैं.

बैठक कर सरकार को चेतावनी देते सोना व्यापारी

सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग
अशोक कुमार वर्मा ने सरकारी आंकड़े का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी से अब तक व्यापारियों के साथ 88 प्रतिशत तक आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इसमें 60 प्रतिशत केवल सोना व्यापारी शामिल हैं. पुलिस लूट का माल आज तक रिकवर नहीं कर पाई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कारोबारी इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए. अपराधियों की पहचान और पकड़ के लिए सीसीटीवी लगाए जाएं, साथ ही ऐसे मामलों में पुलिस त्वरित एक्शन ले.

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details