बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बदमाशों ने सरेआम एक कबाड़ व्यापारी को मारी गोली - अगमकुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार

पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक कारोबारी को सरेआम गोली मार (Businessman Shot in Patna) दी. इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर

पटना में कारोबारी को गोली मारी
पटना में कारोबारी को गोली मारी

By

Published : May 8, 2022, 10:50 PM IST

पटना:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम एक कारोबारी को हत्या के इरादे से गोली मारकर घायल कर (Businessman Shot By Criminals) दिया और फिर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

अस्पताल में चल रहा इलाज: जानकारी के मुताबिक अगमकुआं रोड स्थित आरएमआरआई के पास गोल्डन सिंह (35) नाम के व्यक्ति कबाड़ी का दुकान है. रविवार को वहां एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पहुंचे और हवाई फायरिंग करने लगे. जिसमें एक गोली गोल्डन सिंह को जाकर लग गई. इससे पहले की स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए. इसके बाद कारोबारी को इलाज के लिए नर्सिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, कत्ल से पहले मारपीट की आशंका

घटनास्थल से दो कारतूस बरामद:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस को जांच के दौरान दो खाली कारतूस मिला है. अगमकुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार (SHO Abhijeet Kumar) के अनुसार मामले की जांच चल रही है. अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. इधर पीड़ित गोल्डन सिंह के अनुसार वह भी दोनों बदमाशों में किसी को नहीं पहचानता. इधर, परिजनों से पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details