पटनाः मसौढ़ी में अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. यही वजह है कि एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. यहां एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मामला मसौढ़ी बाजार का है, जहां मसौढ़ी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार का नाम नीतीश कुमार शर्मा है. वो मसौढ़ी के ही मसौढ़ी डीह मोहल्ले का रहने वाला है.
सिर में मारी गई गोली
नीतीश की मसौढ़ी थाना के सामने ही एसेंस साड़ी की दुकान है. बताया जाता है कि रोज की तरह आज भी वो दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. वो अपने दुकान से महज कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे सिर में गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
मृतक का शव और छानबीन करती पुलिस व्यापारी पर पहले भी हुआ था वार
मालूम हो कि नीतीश के ऊपर बीते दो महीने पहले भी गोली चली थी. जिसमें वो बाल-बाल बच गया था. उस वक्त भी उसने मसौढ़ी थाने में केस दर्ज करवाया था, लेकिन मसौढ़ी पुलिस ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया. इसका नतीजा यह हुआ कि आज अपराधी अपने मनसूबे में कामयाब हो गए. फिलहाल, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.