बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में धनतेरस पर 4,000 करोड़ का हुआ करोबार

राजधानी में धनतेरस के मौके पर कुल 4000 करोड़ रूपए का कारोबार हुआ. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बिहार के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार धनतेरस के मौके पर चाइनीस प्रोडक्ट की बिक्री ना के बराबर हुई है.

पटना
कमल नोपानी, चेयरमैन (कैट)

By

Published : Nov 14, 2020, 3:55 PM IST

पटना: राजधानी में धनतेरस के मौके पर लगभग 4000 करोड़ का कारोबार हुआ है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बिहार के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इसबार कोरोना के कारण बाजार पर थोड़ा प्रभाव दिखा. मगर पूरे पटना जिले में धनतेरस के मौके पर लगभग 4000 करोड़ का कारोबार हुआ है.

धनतेरस पर बाजार रहा गर्म
कमल नोपानी ने बताया कि 3000 करोड़ का दोपहिया और चार पहिया वाहनों का राजधानी पटना में धनतेरस के दिन कारोबार हुआ. वहीं, लगभग 400 करोड़ रूपए के आभूषण राजधानी पटना में बिके हैं. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य यूटेंसिल्स का भी लगभग 200 करोड़ का कारोबार हुआ है. कुल मिलाकर पटना के मार्केट में धनतेरस के दिन 4000 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ.

पटना में धनतेरस पर 4,000 करोड़ का करोबार

संगठित क्षेत्र से रुपए की आवक

वाहन आभूषण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
3000 करोड़ रुपए 400 करोड़ रुपए 200 करोड़ रुपए

असंगठित क्षेत्रों से रुपए की आवक

अन्य क्षेत्रों से
400 करोड़ रुपए

चाइनीज सामानों की बिक्री कम, आत्मनिर्भर भारत के लिए शुभसंकेत
कमल ने बताया कि इस बार धनतेरस बाजार के लिए यह शुभ संकेत लाया है. राजधानी पटना में अबकी बार चाइनीस प्रोडक्ट की बिक्री ना के बराबर हुई है. लोगों ने अधिकांश देसी उत्पादों की ही खरीदारी की है. वहीं, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बिहार के चेयरमैन ने बताया कि मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स पर लोगों ने खरीददारी में दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने कहा कि बाजार का यह माहौल आत्मनिर्भर भारत के लिए एक शुभ संकेत है. आने वाले दिनों में उम्मीद है कि लोगों के इस कदम के कारण स्थानीय स्तर पर रोजगार के भी कई अवसर प्राप्त होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details