पटना: सोमवार को राजधानी के मगध महिला कॉलेज में बिजनेस प्लान कंपटीशन 2020 विषय को लेकर इनक्यूबेशन सेंटर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कॉलेज की छात्राओं ने स्टार्टअप की नई तकनीकों के बारे में जाना. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आए अधिकारियों ने छात्राओं को अर्थव्यवस्था और एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से रोजगार के बारे में बताया.
मगध महिला कॉलेज में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर वर्कशॉप का आयोजन, छात्राओं ने लिया हिस्सा - बिहार में एंटरप्रेन्योरशिप
मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शशि शर्मा ने बताया कि कॉलेज में 2018 में ही इनक्यूबेशन सेंटर को स्थापित किया गया है. ये बिहार का पहला कॉलेज है, जहां इनक्यूबेशन सेंटर है.
काफी छात्राओं ने लिया हिस्सा
वर्कशॉप में कॉलेज की काफी छात्राओं ने हिस्सा लिया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शशि शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रही और छात्राओं को रोजगार परक बनने को लेकर जागरूक किया. वहीं, कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की एचओडी पूजा सिन्हा रही.
'लड़कियों का आर्थिक सशक्तिकरण जरूरी'
मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शशि शर्मा ने बताया कि कॉलेज में 2018 में ही इनक्यूबेशन सेंटर को स्थापित किया गया है. ये बिहार का पहला कॉलेज है, जहां इनक्यूबेशन सेंटर है. जिसके तहत वे चाहती हैं कि लड़कियां एंटरप्रेन्योर बने और उन्हें जॉब की दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि अगर लड़कियों का आर्थिक सशक्तिकरण हो जाता है तो सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण खुद ही आ जाएगा.