बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः व्यवसायी संघ ने सिटी DSP से लगाई की सुरक्षा की गुहार - असामाजिक तत्व

व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा नहीं मिलने पर हमलोग आंदोलन करेंगे.

Patna
Patna

By

Published : Feb 24, 2021, 12:59 PM IST

पटनाः जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार इलाके में अपराधियों ने पूजा सामग्री दुकान पर फायरिंग कर दी थी. इसमें दुकान का एक स्टाफ घायल हो गया था. इसे लेकर बुधवार को व्यवसायी संघ सिटी डीएसपी अमित शरण से मिलने पहुंचे. संघ ने डीएसपी से मिलकर व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई.

व्यवसायी वर्ग को निशाना बना रहे असामाजिक तत्व
व्यवसायी संघ ने बताया कि मीना बाजार इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. असामाजिक तत्व आए दिन व्यवसायी वर्ग को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है. व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जितेंद कुमार ने कहा कि सुरक्षा नहीं मिलने पर हमलोग आंदोलन करेंगे.

व्यवसायी संघ

ये भी पढ़ेः6 मार्च से JDU के सभी विधानसभा प्रभारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

नशे में धुत्त अपराधियों ने की फायरिंग
बता दें कि पटना सिटी के मीना बाजार इलाके में बीती रात पूजा सामग्री दुकान पर नशे में धुत्त अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें घायल हुए दुकान के स्टाफ का एनएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details