पटनाः जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार इलाके में अपराधियों ने पूजा सामग्री दुकान पर फायरिंग कर दी थी. इसमें दुकान का एक स्टाफ घायल हो गया था. इसे लेकर बुधवार को व्यवसायी संघ सिटी डीएसपी अमित शरण से मिलने पहुंचे. संघ ने डीएसपी से मिलकर व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई.
व्यवसायी वर्ग को निशाना बना रहे असामाजिक तत्व
व्यवसायी संघ ने बताया कि मीना बाजार इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. असामाजिक तत्व आए दिन व्यवसायी वर्ग को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है. व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जितेंद कुमार ने कहा कि सुरक्षा नहीं मिलने पर हमलोग आंदोलन करेंगे.