पटना:सड़कें बेहतर होने के बाद अब बिहार के विभिन्न शहरों से दूसरे राज्यों के लिए बसों (Bus Service In Bihar) की डिमांड हो रही है. यही वजह है कि अब रेल और हवाई मार्ग के अलावा सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी को लेकर बिहार का परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) विशेष तैयारी कर रहा है. परिवहन विभाग सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि बिहार के अन्य शहरों से यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के लिए बसें चलाने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें-भागलपुर क्षेत्र के सभी दार्शनिक और धार्मिक स्थलों के लिए चलेंगी अब CNG बसें, ऐसा होगा सफर
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल से बिहार का समझौता है. सड़कें बेहतर होने की वजह से अब 1000 और 1500 किलोमीटर की दूरी भी ज्यादा नहीं रह गई है, इसलिए डिमांड और जरूरत के हिसाब से पटना,मुजफ्फरपुर, भभुआ, दरभंगा समेत अन्य शहरों से अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों के लिए भी बसों के परिचालन की तैयारी हो रही है.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया स्पीड टेस्ट, 170 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी कार
परिवहन विभाग ने बिहार और झारखंड के बीच 210 मार्गों पर बसों के परिचालन के लिए 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है. 19 नवंबर को राज्य परिवहन प्राधिकार बसों के परमिट पर अंतिम मुहर लगाएगा, जिसके बाद बसों का परिचालन शुरू हो सकेगा. संभावना जताई जा रही है कि इसी वर्ष दिसंबर से राज्य के सभी शहरों से झारखंड जाने की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. यही नहीं यूपी और पश्चिम बंगाल के लिए भी विभिन्न शहरों से बस सेवा शुरू हो सकती है.