बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बैरिया बस अड्डे से बसों का परिचालन शुरू, मीठापुर बस स्टैंड पूरी तरह से बंद

पटना (Patna) से 4 जिलों में जाने के लिए अब लोगों को बैरिया बस अड्डे से बस पकड़नी पड़ेगी. 15 जून यानि आज से नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिले के लिए बैरिया बस अड्डे की शुरूआत हुई है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 15, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 8:50 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna)जिले में आईएसबीटी (ISBT) से प्राइवेट बसों के साथ सरकारी बसों का परिचालन किया जा रहा है. इसी के तहत पटना से बैरिया बस अड्डे (Bairia us Stand) की शुरूआत मंगलवार से हो गई है. यहां से नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिले के लिए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से बसों का परिचालन शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में Unlock-2 का ऐलान, शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें अन्य अपडेट्स..

97 बसों का हुआ आवागमन
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में मंगलवार को कुल 97 बसों का आवागमन हुआ. 57 बसें आईं और टर्मिनल से कुल 40 बसें अपने गंतव्य के लिये गईं. आदेश की अवहेलना करने के कारण कुल 13 बसों से 34 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को आईएसबीटी में शिफ्ट किया जाना है. इसलिए चरणबद्ध तरीके से शिफ्टिंग का कार्य सतत रूप से जारी है. कल से आदेश की अवहेलना करने पर बसों की जब्ती के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पटना का बैरिया बस अड्डा

बैरिया बस अड्डे से 4 जिलों के लिए बस
दरअसल, मंगलवार यानि आज से मीठापुर और बांकीपुर बस स्टैंड से बसें नहीं खुलेंगी. इन 4 जिलों में जाने वाले यात्रियों को अब बैरिया बस अड्डे से ही बस पकड़नी होगी. बस अड्डे पर पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ फेरी सेवा, ट्रैफिक व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सहित यात्रियों के लिए अन्य कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इस बस अड्डे से प्राइवेट और सरकारी दोनों बसें रवाना होंगी.

40 बसों के ठहराव की व्यवस्था
पाटलिपुत्र बैरिया बस अड्डे पर वर्तमान में एक साथ 40 बसों के ठहराव की व्यवस्था की गई है. जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर बसों के ठहरने और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसकी समुचित व्यवस्था करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष से बसों की उपलब्धता, आने का समय आदि की जानकारी दी जायेगी.

ये भी पढ़ें-15 जुलाई से बंद हो जाएगा मीठापुर बस स्टैंड, बस मालिकों और चालकों में आक्रोश

बता दें कि राजधानी के बीचों-बीच स्थित मीठापुर बस स्टैंड(Mithapur Bus Stand) 15 जुलाई से पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इसके बजाय सभी यात्री बसें रामाचक बैरिया स्थित नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (Patliputra Bus Terminal) से खुलेंगी. विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. जिसके बाद बस मालिकों के साथ चालकों में आक्रोश दिख रहा है.

8 एकड़ में है मीठापुर बस स्टैंड
मीठापुर बस स्टैंड 8 एकड़ में है, जबकि आईएसबीटी 25 एकड़ में फैला है. जिसमें 10 एकड़ में भवन का निर्माण कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई है. करीब 11 एकड़ में बसों के पार्किंग की व्यवस्था है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन की पूरी टीम प्रतिबद्ध है. डीएम ने यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

इस क्रम में मीठापुर से आईएसबीटी के लिए फेरी सेवा शुरू की जाएगी ताकि यात्रियों को कोई असुविधा ना हो. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की दो बसें चालू करने को कहा जो मीठापुर से बैरिया के बीच आवागमन करेंगी. इसके अतिरिक्त यात्रियों के आवागमन के लिए सिटी बस और ऑटो सेवा की भी व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें-Bihar Unlock 2 : आपके काम की बात, जानिए क्या रहेगी पाबंदी क्या मिली है छूट

जिलेवार पार्किंग करें चिन्हित
डीएम ने टर्मिनल पर बसों की पार्किंग के लिए जिलेवार स्थल निर्धारित करने का निर्देश दिया. इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी को ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिलावार पार्किंग चिन्हित करने को कहा है.

ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप डीएम ने टिकट काउंटर की व्यवस्था भूतल पर करने तथा बसों की साफ-सफाई और धुलाई के लिए सर्विस स्टेशन बनाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त डीएम ने टर्मिनल पर बसों से एक महीने तक 24 घंटे के लिए एक बार ही चुंगी लेने का निर्देश दिया. एक महीने के बाद आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे.

Last Updated : Jun 15, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details