पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna)जिले में आईएसबीटी (ISBT) से प्राइवेट बसों के साथ सरकारी बसों का परिचालन किया जा रहा है. इसी के तहत पटना से बैरिया बस अड्डे (Bairia us Stand) की शुरूआत मंगलवार से हो गई है. यहां से नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिले के लिए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से बसों का परिचालन शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में Unlock-2 का ऐलान, शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें अन्य अपडेट्स..
97 बसों का हुआ आवागमन
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में मंगलवार को कुल 97 बसों का आवागमन हुआ. 57 बसें आईं और टर्मिनल से कुल 40 बसें अपने गंतव्य के लिये गईं. आदेश की अवहेलना करने के कारण कुल 13 बसों से 34 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को आईएसबीटी में शिफ्ट किया जाना है. इसलिए चरणबद्ध तरीके से शिफ्टिंग का कार्य सतत रूप से जारी है. कल से आदेश की अवहेलना करने पर बसों की जब्ती के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बैरिया बस अड्डे से 4 जिलों के लिए बस
दरअसल, मंगलवार यानि आज से मीठापुर और बांकीपुर बस स्टैंड से बसें नहीं खुलेंगी. इन 4 जिलों में जाने वाले यात्रियों को अब बैरिया बस अड्डे से ही बस पकड़नी होगी. बस अड्डे पर पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ फेरी सेवा, ट्रैफिक व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सहित यात्रियों के लिए अन्य कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इस बस अड्डे से प्राइवेट और सरकारी दोनों बसें रवाना होंगी.
40 बसों के ठहराव की व्यवस्था
पाटलिपुत्र बैरिया बस अड्डे पर वर्तमान में एक साथ 40 बसों के ठहराव की व्यवस्था की गई है. जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर बसों के ठहरने और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसकी समुचित व्यवस्था करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष से बसों की उपलब्धता, आने का समय आदि की जानकारी दी जायेगी.
ये भी पढ़ें-15 जुलाई से बंद हो जाएगा मीठापुर बस स्टैंड, बस मालिकों और चालकों में आक्रोश