बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः महिलाओं का सिटी बसों पर बढ़ा भरोसा, वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग

छात्रों के लिए परिवहन विभाग ने 450 रुपये के मंथली पास की व्यवस्था की है. अन्य सभी महिलाओं के लिए 550 रुपये मंथली पास पर किसी भी सिटी बस में पूरे महीने सफर करने की सुविधा उपलब्ध है.

patna
patna

By

Published : Dec 7, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:26 PM IST

पटनाः राजधानी में महिलाओं के लिए सिटी बसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इन बसों में सफर करने वाली महिलाओं की संख्या भी बढ़ रही है. ईटीवी भारत ने जब सिटी बस से सफर कर रही महिलाओं से बात की तो उन्होंने और ज्यादा बसों की मांग की.

बस में बैठी छात्राएं

महिलाओं के लिए सिटी बसों की संख्या बढ़ी
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुताबिक पटना में वर्तमान में 119 सिटी बसें चल रही है. इनमें से एक महिला स्पेशल बस है, जिसमें कंडक्टर भी महिला ही है. इसके अलावा दो अन्य बसें मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए चलाई जा रही है. इन सभी बसों में महिलाओं के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है.

महिलाओं का बसों पर बढ़ा भरोसा

महिलाओं ने और बसों की मांग की
छात्रों के लिए परिवहन विभाग ने 450 रुपये के मंथली पास की व्यवस्था की है. अन्य सभी महिलाओं के लिए 550 रुपये मंथली पास पर किसी भी सिटी बस में पूरे महीने सफर करने की सुविधा उपलब्ध है. बस परिचालन से जुड़े लोगों की मानें तो सभी सिटी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. लेकिन इनसे भी ज्यादा सीटों पर महिलाएं अक्सर सफर करती है. जब ईटीवी भारत ने महिलाओं से बात की तो उनका ये कहना था कि बस की सुविधा होने से उनका सफर आसान हो गया है. साथ ही उन्होंने बसों की संख्या और ज्यादा बढ़ाने की मांग रखी.

छात्राओं के लिए अलग बस की सुविधा
Last Updated : Dec 7, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details