पटना: बिहार के अब हर जिले में पर्याप्त संख्या में सरकारी बसें चलेंगी. इन बसों के लिए हर पंचायत में अगले 2 साल में बस स्टॉप बनकर तैयार हो जाएगा. यही नहीं सरकारी बसों में दिव्यांगजनों को चढ़ने में कोई परेशानी न हो इसके लिए भी खास व्यवस्था की जा रही है.
400 बस स्टॉप पर काम जारी
परिवहन विभाग की ओर से पिछले साल जुलाई महीने में ही 500 बस स्टॉपबनाने की घोषणा हुई थी. जिनमें से 400 से ज्यादा बस स्टॉप पर काम जारी है. इनके अलावा 500 नए बस स्टॉप बनाने की भी स्वीकृति दी जा चुकी है. जिनके लिए जगह चुनी जा रही है. आपको बता दें कि पहले चरण में राज्य के 500 पंचायतों में बस स्टॉप बनाने के लिए 10 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई. बस स्टॉप निर्माण की स्वीकृति हर जिले में डीएम के अध्यक्षता में गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति देगी.
इसे भी पढ़ें:पटना में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस, बिहार से भूटान के लिए भी उपलब्ध होगी बस सेवा
ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत
इस योजना के तहत जो बस स्टॉप बनेंगे वह 10 फुट लंबा और 25 फुट चौड़े होगा. पंचायतों में बस स्टॉप बनने से उन्हीं जगहों से बसे खुलेंगे और ग्रामीण इलाके के लोगों को बस पकड़ने में सहूलियत होगी. इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो जाएगी.
सड़क सुरक्षा से जुड़ी लिखी होंगी जानकारियां
बस स्टॉप पर सड़क सुरक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां लिखी होंगी. इसके अलावा आस-पास उपलब्ध सरकारी अस्पताल, पुलिस एंबुलेंस समेत तमाम सुविधाओं के नंबर भी लिखे जाएंगे.
दिव्यांगों के लिए भी होगी व्यवस्था
परिवहन विभाग 20 लो फ्लोर बसें भी खरीद रहा है. जो विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए काफी सुविधाजनक होगी. बसों की खरीद के लिए समाज कल्याण विभाग और परिवहन निगम के प्रशासक की बैठक में फरवरी तक 20 लो फ्लोर बसें खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने का फैसला हुआ है.
दिव्यांगों के लिए अनुकूल व्यवस्था
लो फ्लोर बसों की खरीदारी के बाद व्हीलचेयर से चलने वाले दिव्यांग भी आसानी से इन बसों में सफर कर सकेंगे. जो बस पड़ाव बनने वाले हैं उनमें भी दिव्यांगों के अनुकूल व्यवस्था होगी. ताकि उन्हें बस में चढ़ने उतरने में कोई परेशानी न हो.