बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पंचायत लेवल पर बनेंगें बस स्टैंड, कई पंचायतों में काम शुरू

परिवहन विभाग द्वारा पंचायत लेवल पर बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. मसौढी प्रखंड के 18 पंचायत, धनरूआ प्रखंड के 20 पंचायत और पुनपुन प्रखंड के 14 पंचायतों में स्टैंड बनाने के लिए जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है.

Patna
Patna

By

Published : Sep 2, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 2:31 PM IST

पटना (मसौढ़ी):गांव मे रहने वाले लोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए अब शहर का रूख नही करना होगा. परिवहन विभाग द्वारा पंचायत लेवल पर बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. मसौढी प्रखंड के 18 पंचायत, धनरूआ प्रखंड के 20 पंचायत और पुनपुन प्रखंड के 14 पंचायतों मे स्टैंड बनाने के लिए जमीन सर्वे का काम शुरु हो गया है.

देखें रिपोर्ट

सरकार के गाइडलाइन के अनुसार हो रहा काम
जानकारी के अनुसार मसौढ़ी के देवरिया पंचायत मे जमीन का सर्वे कर सबसे पहले एक रोल मॉडल स्टैंड बनाया जायेगा. उसके बाद सभी पंचायतों मे उसी प्रकार के स्टैंड बनाने की अनुमती दी जायेगी. मसौढी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि गांव में स्टैंड बनाने के लिए सरकार के गाइडलाइन के अनुसार काम किया जाएगा. जितने भी स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत है उस पर विचार विमर्श कर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

लोगों को पैदल नहीं जाना पड़ेगा दूर
बहरहाल अब गांव के लोगों को बस पकड़ने के लिए ज्यादा दूर तक पैदल नहीं चलना पड़ेगा. गांव में ही स्टैंड बन जाने से वाहनों का स्टॉपेज वहीं बन जाएगा. फिलहाल अभी गाडियां सड़क किनारे खड़ी कर यात्रियों को बिठाया जाता है. वहीं इधर उधर गाडियां लगने से सड़क जाम की स्थिति बन जाती है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details