पटना: कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. एक तरफ पूरे देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू होगा. उसके पहले ही बिहार के परिवहन विभाग ने पूरे राज्य में सभी तरह के बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है. तत्काल प्रभाव से लागू बस सेवा का स्थगन 31 मार्च तक जारी रहेगा.
बिहार में तत्काल प्रभाव से सभी रूटों पर बस सेवा रोकी गई - परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल
कोरोना वायरस का संक्रमण देश में कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है. इसके प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां सख्त नियम लागू कर दिए हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और अन्य निजी बस संचालकों की ओर से संचालित सभी मार्गों की अंतर्राज्यीय बस सेवा का परिचालन तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित कर दिया गया है.
बसों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार में सभी प्रकार की बसों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और अन्य निजी बस संचालकों की ओर से संचालित सभी मार्गों की अंतर्राज्यीय बस सेवा का परिचालन तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित कर दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक राज्य के अंदर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और अन्य निजी बस संचालकों की अंतर जिला बस सेवा का परिचालन भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी जिले में अपरिहार्य स्थिति होने पर विशेष बसों के परिचालन के संबंध में संबंधित जिला के डीएम निर्णय ले सकते हैं.
बसों का परिचालन 31 मार्च तक स्थगित
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है. इसके प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां सख्त नियम लागू कर दिए हैं. बिहार की सीमा में विभिन्न परिवहन प्राधिकारों की ओर से सार्वजनिक परिवहन हेतु विभिन्न प्रकार के परमिट जैसे स्टेज कैरेज परमिट, विशेष परमिट, ठेका परमिट और पर्यटक परमिट के अधीन संचालित सभी प्रकार की यात्री बसों का परिचालन भी तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.