पटनाः बिहार की राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड (Mithapur Bus Stand) को हाल ही में रामाचक बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस स्टैंड (Patliputra Bus Stand) में शिफ्ट किया गया है. पटना से खुलने वाली ज्यादातर बसें जो मीठापुर बस स्टैंड से ही चलती थीं, अब भी वहीं से खुलती हैं. नया बस स्टैंड तो बन गया, लेकिन वहां सुविधाओं की कमी से बस कर्मी काफी नाराज हैं. यही कारण है कि आज सुबह से ही मीठापुर बस स्टैंड में बस चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें- जुलाई में पाटलिपुत्र टर्मिनल में शिफ्ट हो जाएगा मीठापुर बस स्टैंड: DM
'बस स्टैंड में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वह हमें वहां नहीं मिल रही हैं. हमने कई बार मैनेजमेंट से बात भी की. उन्हें समस्याओं से अवगत भी कराया लेकिन समाधान नहीं हो रहा है. इस कारण हमारे बस कर्मियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अपनी मांगों को लेकर आज मीठापुर बस स्टैंड में कर्मियों ने प्रदर्शन किया. अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है.'-दीपक कुमार, बस मालिक
हड़ताल के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. बसें नहीं चलने के कारण यात्री इधर-उधर भटक रहे हैं. बस मालिकों ने बताया कि वहां पर बस लगाने के लिए भी उचित जगह उपलब्ध नहीं है. यहां पर तीन द्वार हैं. फिर भी काफी जाम रहता है. नए बस स्टैंड में किसी प्रकार का कोई मैनेजमेंट नहीं है. ऐसे में बस परिचालन काफी मुश्किल हो रहा है. हमारी कोई बड़ी मांगें नहीं हैं. हम बस यही चाहते हैं कि सभी चीजें सिस्टम से हों. बसों का परिचालन सिस्टम से हो.