पटना: प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी रोड से सामने आया है. यहां बस और बाइक में भीषण टक्कर हो गई. जिसके चलते बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायल युवकों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
पटना: बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन युवक गंभीर रूप से घायल
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक कोचिंग क्लास करके अपने घर अजगरा लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घायलों को पीएमसीएच किया रेफर
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक कोचिंग क्लास करके अपने घर अजगरा लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए बाढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां के डॅाक्टर ने तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
एक युवक खतरे से बाहर
पीएमसीएच के डॅाक्टरों ने बताया कि एक युवक खतरे से बाहर है. वहीं, दोनों युवकों का इलाज चल रहा है. सड़क हादसे में घायल तीनों युवक की पहचान पंडारक थाना क्षेत्र के अजगरा गांव निवासी सचिन, शशि रंजन और मनोरंजन के रूप में हुई है.