बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से दिल्ली जा रही बस यूपी के बाराबंकी में पलटी, 2 की मौत - road accident in up

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पलट गई. घटना में गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह सड़क हादसा हुआ.

बस पलटी

By

Published : Sep 15, 2019, 12:08 PM IST

बाराबंकी/पटना: बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ.

बस पलटी

दरअसल, यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पलट गई. घटना में गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह सड़क हादसा हुआ.

डॉक्टर ने दी जानकारी

अनियंत्रित होकर पलटी बस
गौरतलब है कि सवारी बस हाईवे पर थाना रामसनेही घाट के दरियाबाद ओवरब्रिज को पार करते ही अनियंत्रित हो गई और पलट गई. अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई. बस के शीशे टूट गए. एक की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

घटनास्थल की फुटेज

मधुबनी के लोग बस में थे सवार
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय रामसनेही घाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी और जिला अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक बस में ज्यादातर लोग बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details