बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टायर फटने के बाद मजदूरों से भरी बस पलटी, 15 घायल - migrant

राजस्थान से बिहार जा रही मजदूरों से भरी बस कन्नौज में पलट गई. इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गये. घटना कन्नौज जिले में खडीचा गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि, बस का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ.

-kannauj
-kannauj

By

Published : Apr 27, 2021, 6:28 PM IST

कन्नौज: कोरोना संकट के बीच राजस्थान से पलायन कर बिहार लौट रहे मजदूरों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया गया है. बस में करीब 100 लोग सवार थे.

क्या है पूरा मामला
राजस्थान में काम कर रहे बिहारी मजदूर कोरोना संकट के कारण एक प्राइवेट बस सवार हो कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान कन्नौज-अरौल बॉर्डर पर खडीचा गांव के पास बस का अचानक टायर फट गया. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मजदूरों को बस से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया.

कोरोना संकट के कारण वापस घर लौट रहे थे मजदूर
बस सवार मजदूरों ने बताया कि सभी लोग राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं. कोरोना संकट की वजह से सभी लोग वापस बिहार अपने घर जा रहे थे. घायल मजदूरों के प्राथमिक उपचार के बाद सभी मजदूरों को दूसरे वाहन से उनके गनतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details