पटना: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है और प्रवासी मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में सोमवार की सुबह बरौनी स्टेशन से 22 मजदूरों को लेकर बस बक्सर के लिए जा रही थी. तभी पटना से सटे बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र के गोढना गांव में तेज गति होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
बिहटा: मजदूरों से भरी बस पलटी, तीन घायल
बिहटा के नेउरा ओपी थानाक्षेत्र के गोढना गांव के पास मजदूरों से भरी बस पलट गई. इस घटना में तीन मजदूर जख्मी हो गए.
तीन मजदूर घायल
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची. प्रशासन ने सभी मजदूरों को बस के बाहर से निकाला. इस हादसे में तीन मजदूर बूरी तरीके से जख्मी हो गए. सभी को तुरंत पास के अस्पताल में भेजा गया. इसके बाद सभी मजदूरों को अन्य बस के माध्यम से बक्सर के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि इस दुर्घटना में कोई बड़ी घटना नहीं हुई, सभी लोग सुरक्षित थे और सभी लोगों को प्रशासन के सहयोग से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया.
सभी को बक्सर के लिए किया गया रवाना
वहीं, इस घटना के संबंध में नेउरा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घटना सुबह की है. बस बरौनी से बक्सर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर गोढना गांव के पास पलट गई. स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सभी मजदूरों को बाहर निकाला. जिसमें से 3 मजदूर घायल थे, जिनका इलाज अस्पताल में कराने के बाद सभी मजदूरों को जिला प्रशासन ने अन्य बस के माध्यम से उन्हें बक्सर रवाना कर दिया.