बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बस का सफर हुआ महंगा, जानिए कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब - bus fare hiked in bihar

बिहार में अब बस से सफर करना महंगा हो गया है. परिवहन विभाग ने बस किराए की नई दर की अधिसूचना जारी कर दी है. एक माह पूर्व परिवहन विभाग ने प्रस्तावित किराए को लेकर लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगा था, लेकिन इस पर कोई आपत्ति और सुझाव नहीं मिला. जिसके बाद अब विभाग ने इसे लागू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Bus fare increased in Bihar
Bus fare increased in Bihar

By

Published : Nov 16, 2021, 10:23 AM IST

पटना:बिहार में तीन साल बाद बस किराये (Bus Fare) की नई दरें लागू हो गई है. एसी, डीलक्स, वाल्वो और नगर बस सेवा (City Bus Service) में यात्री किराये की नई दरें निर्धारित कर परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग ने सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को 15 दिनों के अंदर प्वाइंट टू प्वाइंट किराये का निर्धारण कर लागू करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें -दीपावली पर बिहार से नेपाल के लिए बस फिर से सेवा शुरू, कोरोना के कारण बंद था परिचालन

डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर अब यात्रियों को अलग-अलग बस के हिसाब से कम से कम 10 रुपये प्रति किलो मीटर से लेकर ढाई रुपये प्रति किलोमीटर तक का किराया देना होगा. वहीं, सिटी सर्विस बसों का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर होगा. एक महीने पहले विभाग ने प्रस्तावित ने किराए को लेकर लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगा था, लेकिन इस पर कोई आपत्ति या सुझाव नहीं मिला. जिसके बाद अब विभाग ने इसे लागू कर दिया है और यह स्पष्ट किया है कि बस किराए से ज्यादा लेने पर कड़ी कार्रवाई होगी.

बात दें कि बिहार में इसके पहले वर्ष 2018 में बसों का किराया निर्धारित किया गया था. तब पेट्रोल करीब 85 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 78 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल की कीमत करीब 106 रुपये और डीजल की कीमत करीब 96 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की दर में वृद्धि और अन्य वृद्धि के मद्देनजर करीब 5 से 20 प्रतिशत तक किराया वृद्धि परिवहन विभाग ने की है. परिवहन विभाग ने नये बस भाड़े की अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर लोगों की जानकारी के लिए प्रकाशित की थी. इस पर एक महीने में लोगों से आपत्तियां या सुझाव मांगे गए थे लेकिन विभाग के मुताबिक कोई आपत्ति नहीं आई है. इसलिए अब इसे लागू कर दिया गया है.

बस किराए की नई दर हुई लागू

  • 1.50 रुपये प्रति किमी साधारण बसों में
  • 1.70 रुपये प्रति किमी डीलक्स बसों में
  • 2.00 रुपये प्रति किमी डीलक्स एसी बसों में
  • 2.50 रुपये प्रति किमी वाल्वो, मर्सिडीज बसों में

परिवहन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, साधारण बस सेवा के लिए अब प्रति किलोमीटर डेढ़ रुपये जबकि डीलक्स बस सेवा के लिए प्रति किलोमीटर 1.70 रुपये की दर से बस का किराया देना होगा. वहीं, डीलक्स एसी बस के लिए प्रति किलोमीटर दो रुपये और वोल्वो बस, मर्सिडीज या उसके समतुल्य बस सर्विस के लिए ढाई रुपये प्रति किलोमीटर तक का किराया लोगों को चुकाना होगा.

लंबी दूरी के बस सेवा के लिए बस भाड़े की गणना पहले 100 किलोमीटर तक उस श्रेणी के बेसिक भाड़े के दर के आधार पर होगी. जबकि 101 से 250 किलोमीटर की दूरी तक के लिए उस श्रेणी के बेसिक भाड़ा के दर के आधार पर आधारित किराए में 20 प्रतिशत की कमी और 251 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए उच्च श्रेणी के बेसिक भाड़ा के दर के आधार पर निर्धारित किराए में 30 प्रतिशत की कमी लाते हुए भाड़ा निर्धारित किया जाएगा.

नगरीय बस सेवा यानी सिटी बस सर्विस में पहले 4 किलोमीटर के लिए 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर जबकि अगले प्रत्येक दो किलोमीटर के लिए 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर का भाड़ा तय किया गया है. वहीं, राज्य में साधारण बस का किराया पहले 90 पैसे प्रति किलोमीटर था जो अब बढ़कर 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है.

डीलक्स बसों का किराया पहले 1.36 रुपये प्रति किलोमीटर था जो अब बढ़कर 1.70 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है. डीलक्स एसी बसों का किराया पहले 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर था वह बढ़कर दो रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है. वहीं, वोल्वो और मर्सिडीज बसों का किराया पहले दो रुपये प्रति किलोमीटर था जो बढ़कर 2.5 रुपये किलोमीटर हो गया है.

यह भी पढ़ें -

बिहार में महंगा हुआ बस का सफर, प्रस्तावित भाड़े पर परिवहन विभाग ने लोगों से मांगी आपत्ति और सुझाव

राजधानी की सड़कों पर नहीं चलेगी डीजल मिनी बस, CNG में कन्वर्ट कराने या नई बस खरीदने के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details