पटना: देशभर में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक चालक आंदोलित हैं. नए साल के दूसरे ही दिन पटना में ट्रक चालकों ने उस कानून का विरोध करते हुए गांधी सेतु, अंजानपीर चौक, महनार रोड सहित कई सड़कों पर टायर जला सड़क जाम कर दिया है. इस विरोध के कारण पटना से उत्तर बिहार जाने के लिए सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है.
हिट एंड रन कानून का विरोध: दरअसल, बड़ी संख्या में हो रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए बनाए गए हिट एंड रन कानून का बस ट्रक चालक सहित अन्य वाहन चालक जोरदार विरोध कर रहे हैं. इसी के तहत हाजीपुर के विभिन्न मार्गो में अवरोध उत्पन्न कर और टायर जलाकर वाहन चालकों ने सड़क जाम कर दिया है. इससे उत्तर बिहार को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पुल पर भी आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.
टायर जला कर किया सड़क जाम: वहीं, कई जगहों पर वैशाली पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वाहन चालकों को समझा बुझा कर जाम खोला गया है. लेकिन रुक-रुककर जाम की स्थिति बन रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा शहर जेपी सेतु पुल से पटना होकर हाजीपुर जाने वाले दूसरे रास्ते पर भी टायर जला कर जाम कर दिया गया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चालकों ने अंजानपीर चौक पर टायरों में आग लगा दिया है.
आवागमन पूरी तरह से बाधित: इतना ही नहीं महनार मार्ग, महुआ मार्ग सहित अन्य मार्गों को भी वाहन चालकों ने जाम कर दिया है. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे है. वाहन चालकों ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द इस कानून को वापस लिया जाए. नगर थाना क्षेत्र के जाढुआ के पास सड़क पर टायर जलाकर दर्जनों की संख्या में जमा हुए वाहन चालकों ने सड़क जाम कर दिया है. जिससे महात्मा गांधी सेतु पर होने वाला आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया है.