पटना/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवेपर देर रात बस और ट्रक में जोरदार टक्कर (Bus And truck Colloision In Patna) हो गई. इस हादसे में एक बिहार के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 27 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर देर रात यह हादसा हुआ था.
ये भी पढ़ें-Road Accident In Saran: अपनी ही शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
बस और ट्रक की टक्कर में एक बच्चे की मौत: दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिला है. इससे पहले भी कई बार भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं. गुरुवार देर रात लगभग 2:30 बजे कासना थाना क्षेत्र के सिरसा कट पर लडपुरा गांव के पास बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. यह डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी, जिसमें काफी लोग सवार थे. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कासना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर ग्रेटर नोएडा के कासना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया. यहां पर एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी 27 लोगों का वहां पर इलाज चल रहा है.