बाराबंकी/पटना: बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे (Lucknow Ayodhya National Highway) पर डबल डेकर बस (Double Decker Bus) को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. एडीजी जोन लखनऊ के अनुसार इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इस घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. यह हादसा मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बस हरियाणा से बिहार आ रही थी. पुलिस के मुताबिक मृतकों में ज्यादातर सहरसा और सीतामढ़ी के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें- कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत
पुलिस के अनुसार अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे खराब हो गई थी. तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई.
रात साढ़े तीन बजे तक चार लोगों के शव घटनास्थल पर दबे पड़े थे. 11 लोगों की मौत की पुष्टि सीएससी रामसनेहीघाट ने की. वहीं एक की मौत बाराबंकी जिला अस्पताल में हुई. कुल 18 यात्रियों की मौत हुई है.
डबल डेकर बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, तभी रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कल्याणी नदी के पास बस खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक्सेल टूटने से बस खराब हुई थी. इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे, उसके आगे और आसपास लेट गए. इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस और ट्रक की चपेट में आकर करीब 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोगों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया.