बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिडीह में टला बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई बस, बाल-बाल बचे यात्री - गिरिडीह में पुल से टकराई बस

गिरिडीह के देवरी में मंगलवार की शाम को एक बस दुर्घनाग्रस्त हो गई. इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में यात्री बालबाल बच गए.

-giridih
-giridih

By

Published : Jan 5, 2021, 10:48 PM IST

गिरिडीहः चतरो-चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के सुखलजोरिया नदी पर बने पुल पर एक बस पुल के रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना मंगलवार देर शाम की है. हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें- भक्त चरण दास बनाए गए बिहार कांग्रेस प्रभारी, शक्ति सिंह गोहिल हुए पद मुक्त

टक्कर से बचने के चलते हुए हादसा
पटना से मजदूरों को लेकर केरल जा रही बस KL46N -5020 असंतुलित होकर पुल के रेलिंग में फंस गई. बस पुल के नीचे साठ फीट नीचे नदी में गिर सकती थी. बस में पचास श्रमिक सवार थे. बस चालक जेमी पीवी के मुताबिक टक्कर से बचाने के प्रयास में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई. इधर बस के रेलिंग में फंसने के बाद सड़क में आवागमन बाधित हो गया. वहीं हादसे की सूचना पर एएसआई भरत दुबे के नेतृत्व में देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क में आवागमन चालू करवाया. इस दौरान लगभग बीस मिनट तक सड़क में आवागमन बाधित रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details