बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बस और बाइक में टक्कर, अनियंत्रित बस नहर में पलटी, 12 यात्री घायल - bus and bike collision in patna

पटना के सोन नहर मार्ग पर एक अनियंत्रित बस और बाइक में टक्कर हो गई, जिससे बस सोन नहर में पलट गई, इसमें 12 लोग घायल हो गए. जिन्हें नोबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

patna
patna

By

Published : Feb 8, 2020, 9:09 PM IST

पटनाःराजधानी में सोन नहर मार्ग पर शनिवार को एक अनियंत्रित बस और बाइक में टक्कर हो गई. इसके बाद बस सोन नहर में पलट गई, जिसमें लगभग 12 लोग घायल हो गये. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को नोबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस और बाइक में टक्कर
पटना से सटे बिक्रम थाना अंतर्गत पटना सोन नहर मार्ग पर महजपुरा गांव से एक बस औरंगाबाद से पटना की ओर जा रही थी. इसी दौरान सोन नहर मार्ग पर बाइक में बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गई. वहीं, ग्रामीण बस की तेज आवाज सुनकर दौड़े, तो देखा कि बस नहर में पलटी हुई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और घायलों को नोबतपुर अस्पताल में भर्ती कराया.

देखें पूरी रिपोर्ट

अनियंत्रित बस नहर में पलटी
ग्रामीण ने बताया कि गाड़ी की टक्कर के बाद बहुत जोरों की आवाज हुई, जिसको सुनकर गांव के लोग बाहर आए और सोन नहर में पलटी बस का शीशा तोड़ फंसे लोगों को बाहर निकाला. उसके बाद सभी घायलों को नोबतपुर अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि सोन नहर मार्ग पर बहुत तेज रफ्तार से वाहन का परिचालन होता है. इसी कारण रोज किसी न किसी को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details