पटना: बिहार सरकार राज्य में रोजगार सृजन के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 3883 पदों पर होने वाली बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए संकल्प जारी कर दिया गया है. विभाग द्वारा मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, जिला कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और अंचल कार्यालयों में पदों पर बहाली की जाएगी. यह सभी स्थाई पद होंगे.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के लिए 3738 पदों पर होगी बहाली.
इनका वेतन 25500 से 1,10000 तक होगा. - डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के लिए 139 पदों पर बहाली होगी.
इनका वेतन स्तर 35400 से 1,12400 तक होगा. - मुख्यालय स्तर पर 5 प्रोग्रामर की बहाली होगी.
इनका वेतन स्तर 43600 से 1,51102 होगा. - मुख्यालय स्तर पर सिस्टम एनालिस्ट के 1 पद पर बहाली होगी.
इनका वेतन स्तर 67700 से 208700 होगा.