बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA के पक्ष में रूझान के बाद शेयर बाजार में बंपर उछाल - सेंसेक्स

खासकर एग्जिट पोल के बाद नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए के लिए आसान जीत की भविष्यवाणी की. पहले रूझान के बाद एग्जिट पोल का रिजल्ट सही साबित होता दिख रहा है.

कॉसेप्ट इमेज

By

Published : May 23, 2019, 10:31 AM IST

पटना: जिस प्रकार से मतगणना के बाद रूझान आने शुरू हुए हैं, शेयर बाजार उछल गया है. ताजा रिकॉर्ड के मुताबिक गुरुवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर बढ़त हासिल की है. सेंसेक्स 665 अंक से बढ़कर 39,775 पर है, जबकि निफ्टी पहली बार 12,000 अंक के करीब पहुंच रहा है.

वृद्धि से साफ जाहिर होता है कि निवेशकों ने शेयर बाजार के विकास पर बारीकी से नजर रखी है. खासकर एग्जिट पोल के बाद नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए के लिए आसान जीत की भविष्यवाणी की. पहले रूझान के बाद एग्जिट पोल का रिजल्ट सही साबित होता दिख रहा है. बता दें कि एग्जिट पोल एनडीए के पक्ष में आने के बाद शेयर बाजार में उछाल दर्ज किया गया था.

एग्जिट पोल के बाद क्या थे आंकड़े?
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि चुनाव हो या चुनाव परिणाम आने हो दोनों समय में ही शेयर बाजार काफी तेजी से करवट लेता है. ज्ञात हो कि एग्जिट पोल आने के बाद शेयर बाजार में तब्दीली देखी गई थी. सेंसेक्स में 465 अंक तो निफ्टी में 149 अंकों की तेजी दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details