वैशालीः बिहार के वैशाली में जमीन विवाद (Land dispute in Vaishali) में दबंगों ने जेसीबी से घर तोड़ दिया. घर तोड़ने के साथ-साथ सामान लूट लेने का मामला सामने आया है. आधी रात को दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर के साथ 3 दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक घर को न सिर्फ तोड़ दिया. पीड़ित पक्ष के द्वारा इस बाबत महनार थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: लालू यादव के भतीजे पर रंगदारी मांगने का लगा आरोप, बिल्डर को पीटा.. FIR दर्ज
लावापुर पंचायत का मामलाःघटना जिले के लावापुर पंचायत वार्ड 12 की है. स्वर्गीय शिव प्रसाद शर्मा की पत्नी उमा देवी ने पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया है कि रात को 11:30 बजे के करीब दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने उनका दो मंजिला घर तोड़ दिया. घर तोड़ने के साथ ही घर का सामान ट्रैक्टर पर लाद लिया. विरोध करने पर उन्हें चार पांच लोगों ने पकड़ लिया और अलग ले जाकर बैठा दिया. हल्ला सुनकर उनके संबंधी कल्याण जी प्रसाद मामले का विरोध करने आए तो उनकी भी पिटाई की गई.
सारा सामान ले गएः पीड़िता के मुताबिक उनके घर में रखे 20 हजार रुपए नगदी के साथ दो बक्सा, अलमीरा, सोना चांदी के गहने और अन्य सामान के साथ सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, सिलेंडर, साइकिल व दरवाजा खिड़की करीब 20 लाख रुपए का सामान ट्रैक्टर पर लेकर चले गए. पीडडिता ने बताया कि जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. कल्याण जी प्रसाद ने बताया कि जमीन पर कोर्ट में टाइटल चल रहा है. गलत तरीके से जमीन अपने नाम से करवा लिया था.
"हमको पकड़ के 4 आदमी से अलग मुंह दबा कर के बैठा दिया था. बहुत ज्यादा की संख्या में सब आया था. एक घंटा में सब जब तोड़ लिया तब हम को छोड़ा. घर का सारा सामान लेकर फरार हो गया. पुलिस कार्रवाई कर हमें न्याय दिलाए."- उमा देवी, पीड़िता.
"जमीन पर कोर्ट में टाइटल चल रहा है गलत तरीके से जाम अपने नाम से करवा लिया था इसके बाद मामला कोर्ट में चल रहा है. मेरे विरोधियों ने दलाल को चढ़ा बढ़ाकर के घर तुरवा दिया है. रात के 12:00 बजे के करीब आवाज हुआ तो हम देखने गए मेरे परिवार के लोगों को बंधक बनाए हुए था. ट्रैक्टर और बुलडोजर से तोड़ रहा था. घर तोड़ने के बाद घर का जितना भी सामान था वह सब ले गया और ईट वगैरह सब बर्बाद हो गया"- कल्याण जी प्रसाद, स्थानीय.
"बुलडोजर लगाकर घर को तोड़ने संबंधित थाने में लिखित आवेदन दिया गया था. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. विवादित जमीन पर पहले कागज वगैरह बनाने की बात सामने आई है. साथ ही पूर्व में अतिक्रमण की भी बात बताई जा रही है. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी अस्पष्ट कहा जा सकेगा" -संतोष कुमार, थानाध्यक्ष महानार.