पटना: राजधानी के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से पुलिस ने जिन्दा कारतूस बरामद किया है. कारतूस बरामद होने के कारण पूरे एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने यात्री के बैग से 9 एमएम की 14 गोलियां बरामद की है.
पटना एयरपोर्ट पर एक युवक के बैग से 14 जिंदा कारतूस बरामद, दुबई जाने की थी तैयारी - patna airport news
फिलहाल पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस हर एक एंगल से छानबीन में जुटी है. बता दें कि पटना पुलिस सिवान पुलिस से भी युवक के बारे में जानकारी ले रही है.
जानकारी के अनुसार युवक का नाम मो. नईम-उल-हक है. बताया जाता है कि वो पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था. लेकिन, सुरक्षा के दौरान उसके बैग से कारतूस बरामद किया गया. बताया ये भी जाता है कि मो. नईम-उल-हक सिवान का रहने वाला है, वो दुबई जाने की तैयारी में था.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस हर एक एंगल से छानबीन में जुटी है. बता दें कि पटना पुलिस सिवान पुलिस से भी युवक के बारे में जानकारी ले रही है.