पटना:बिहार के पूर्व कानून मंत्री और आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय कुमार सिंह (RJD MLC Kartikeya Singh) को लेकर सूबे की सियासत के साथ-साथ पुलिस प्रशासन में भी बवाल मचा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि अपहरण के मामले में वॉन्टेड कार्तिकेय कुमार सिंह के खिलाफ वारंट निकला हुआ है और वो कोर्ट में पेश भी नहीं हुए. इसके बावजूद उन्हें कानून मंत्री जैसे अहम पद की जिम्मेदारी दे दी गई थी. जिसके बाद सियासत बवाल मचना शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिकेय कुमार का इस्तीफा, आलोक मेहता को मिला अतिरिक्त प्रभार
राजू सिंह ने कार्तिकेय कुमार सिंह के दिया बयान: पटना एसएसपी के द्वारा भी गैर जमानती वारंट लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई गई, जिसके बाद अब जेल में बंद राजू सिंह ने बड़ा बयान दिया है. राजू सिंह ने कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा की जेल में कार्तिकेय सिंह के चार लोग उनसे मिलने आए थे और उन्हें केस कमप्रोमाइज करने को कहा था, साथ ही धमकी भी दी कि अगर बात नहीं मानेंगे तो परिवार को दिक्कत हो जाएगी.