पटना: प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) के आदेश पर दो आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर लिया है. जिसमें पटना के जाने-माने बिल्डर अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) और रेलवे के सेक्शन इंजीनियर चंदेश्वर प्रसाद यादव (Chandeshwar Prasad Yadav) शामिल हैं. दरअसल जमालपुर रेलवे वर्कशॉप में तैनाती के दौरान सेक्शन इंजीनियर पर रेलवे का स्क्रैप बेचने के मामले में कार्रवाई की गई थी. उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वहींबिल्डर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग का मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें- चारा घोटालाः डोरंडा कोषागार मामले में CBI की विशेष अदालत में सुनवाई, आपूर्तिकर्ता की ओर से बहस पूरी
बता दें कि पाटलिपुत्र बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह 6 दिन पहले ही गिरफ्तार हुए हैं. ईडी ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए कोर्ट से आग्रह किया था. प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 5 दिनों की रिमांड मंजूर की है. 5 दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय अधिकारी इनसे पूछताछ करेंगे.