पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. सत्र को सुचारू ढंग से चलाने की तैयारी (Budget session will be stormy) पूरी कर ली गई है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सर्वदलीय बैठक कर सभी से सदन चलाने में सहयोग करने की अपील की है. वही अधिकारियों को भी चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News : विधानमंडल सत्र के दौरान विपक्ष से ज्यादा प्रभावकारी हो सकते हैं 'बेरोजगार'
सदन में सरकार की बात भी सुनेंः बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय सिन्हा का साफ कहना है कि सरकार यदि कानून व्यवस्था, जहरीली शराब से मौत मामले में विधानसभा में जांच रिपोर्ट पेश करने और चर्चा के लिए तैयार होती है तो सदन चलाने में सहयोग करेंगे. वहीं सत्ता पक्ष के विधान पार्षद नीरज कुमार का कहना है विपक्ष सुविधा की राजनीति नहीं करें. सदन में सरकार की बात भी सुनें. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि सरकार सदस्यों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सदन चलाने में सहयोग की अपीलः एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति सर्वदलीय बैठक कर सत्र को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग करने की अपील की है. वहीं, विपक्ष का तेवर तल्ख हैं. नेता विरोधी दल विजय सिन्हा का कहना है कि सरकार अचार समिति की रिपोर्ट सदन पटल पर रखे. जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजा दे. गोलीकांड में जिस प्रकार से लोगों की मौत हो रही है उस पर चर्चा कराए. सब बड़ा मुद्दा रोजगार का है. इन सब पर यदि चर्चा कराने के लिए तैयार होगी तो सदन चलाने में सहयोग करेंगे.