बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Legislature Session: विपक्ष के तेवर तल्ख, बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार - सदन चलाने में सहयोग की अपील

विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी (Budget Session of Bihar Legislature) से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा. हालांकि इस दौरान शनिवार रविवार की छुट्टी के साथ होली और बिहार दिवस की छुट्टी भी रहेगी लेकिन बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने जो तेवर दिखाए हैं साफ है कि सदन हंगामेदार होना तय है।

विधानमंडल का बजट सत्र
विधानमंडल का बजट सत्र

By

Published : Feb 24, 2023, 8:52 PM IST

विधानमंडल का बजट सत्र

पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. सत्र को सुचारू ढंग से चलाने की तैयारी (Budget session will be stormy) पूरी कर ली गई है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सर्वदलीय बैठक कर सभी से सदन चलाने में सहयोग करने की अपील की है. वही अधिकारियों को भी चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News : विधानमंडल सत्र के दौरान विपक्ष से ज्यादा प्रभावकारी हो सकते हैं 'बेरोजगार'

सदन में सरकार की बात भी सुनेंः बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय सिन्हा का साफ कहना है कि सरकार यदि कानून व्यवस्था, जहरीली शराब से मौत मामले में विधानसभा में जांच रिपोर्ट पेश करने और चर्चा के लिए तैयार होती है तो सदन चलाने में सहयोग करेंगे. वहीं सत्ता पक्ष के विधान पार्षद नीरज कुमार का कहना है विपक्ष सुविधा की राजनीति नहीं करें. सदन में सरकार की बात भी सुनें. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि सरकार सदस्यों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सदन चलाने में सहयोग की अपीलः एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति सर्वदलीय बैठक कर सत्र को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग करने की अपील की है. वहीं, विपक्ष का तेवर तल्ख हैं. नेता विरोधी दल विजय सिन्हा का कहना है कि सरकार अचार समिति की रिपोर्ट सदन पटल पर रखे. जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजा दे. गोलीकांड में जिस प्रकार से लोगों की मौत हो रही है उस पर चर्चा कराए. सब बड़ा मुद्दा रोजगार का है. इन सब पर यदि चर्चा कराने के लिए तैयार होगी तो सदन चलाने में सहयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: 83 दिनों से धरने पर बैठे वार्ड पंचायत सचिव, अब विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

बजट सत्र में होगी चर्चा:बजट सत्र 27 फरवरी को शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी रिपोर्ट पेश करेंगे. 28 फरवरी को बिहार सरकार 2023-24 वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बजट पेश करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर 1 मार्च को चर्चा होगी. बिहार सरकार के बजट पर भी चर्चा होगी. एक-एक कर सभी विभागों के बजट पर भी सरकार सत्र के दौरान चर्चा कर सदन से पास कराएगी.

"सरकार यदि कानून व्यवस्था, जहरीली शराब से मौत मामले में विधानसभा में जांच रिपोर्ट पेश करने और चर्चा के लिए तैयार होती है तो सदन चलाने में सहयोग करेंगे"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा

"सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के सदस्यों ने सदन चलाने में सहयोग करने की बात कही है, सरकार सदस्यों के उत्तर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है"- विजय कुमार चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details