बिहार

bihar

ETV Bharat / state

25 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, 28 को पेश होगा बजट - Nitish Cabinet Meeting

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जिन 6 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें बिहार विधान सभा के पंचम सत्र और बिहार विधान परिषद के 200 वें सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति शामिल है. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislature) 25 फरवरी से शुरू होगा.

25 फरवरी से बिहार विधानमंडल का सत्र
25 फरवरी से बिहार विधानमंडल का सत्र

By

Published : Feb 1, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 6:39 PM IST

पटना:25 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislature) शुरू होगा. नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) में मंगलवार को बिहार विधान सभा के पंचम सत्र और बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दे दी गई है. विधानमंडल का यह बजट सत्र 31 मार्च तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: 'बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों को लोकसभा अध्यक्ष करेंगे संबोधित, नैतिक संकल्प कार्यक्रम फिर होगा शुरू'

कैबिनेट की बैठक में 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. इनमें बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Session) और बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Session) के बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति शामिल हैं. बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी 2022 से शुरू होगा. पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक राज्यपाल फागु चौहान के अभिभाषण से शुरू होगा.

25 फरवरी को राज्यपाल फागू चौहान विधानसभा और विधान परिषद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. जबकि 25 फरवरी को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगे. 28 फरवरी को बिहार का बजट पेश होगा. वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद इसे विधानसभा में पेश करेंगे. बजट सत्र में कई विधेयक भी लाए जाएंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी और सभी विभागों के बजट पर भी चर्चा के बाद सरकार का जवाब होगा.

आपको बताएं कि कैबिनेट में बिहार मोटर वाहन करारोपण अधिनियम 1994 की धारा 5 के अंतर्गत वाहनों के करारोपण हेतु अनुसूची 1 भाग ग के क्रमांक 7 के पश्चात क्रमांक 8 पर निर्माण उपकरण वाहन एवं इस कोटि के अन्य परिवहन वाहन जो किसी कोटि में आच्छादित नहीं हो, को अंत: स्थापित करने के संबंध में स्वीकृति दी गई है. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में 9 पंजीकृत निर्वाचको को फ्री ऑफ कॉस्ट इपिक डिलीवरी हेतु पीवीसी ईपीक का मुद्रण एवं निर्माण कार्य पश्चिम बंगाल के उपक्रम में सरस्वती प्रेस लिमिटेड कोलकाता को प्राधिकृत करने की स्वीकृति दी गई है.

ये भी पढ़ें:Bihar MLC Election: बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी, अपनों ने ही बढ़ाई चुनौती

इसके अलावे पटना जिला अंतर्गत बहादुरपुर थाना के भवन निर्माण हेतु बाजार समिति की प्रस्तावित 50डी भूमि एवं पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पिपरा कोठी थाना के भवन निर्माण हेतु कृषि फार्म की प्रस्तावित 70 डी भूमि गृह विभाग को अंतर विभागीय हस्तांतरण करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. बिहार अग्निशमन सेवा के अग्निशमन कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण एवं अग्नि प्रशिक्षण संस्थान के विकास के लिए पटना जिला अंतर्गत बिहटा में स्थित अग्नि प्रशिक्षण संस्थान को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए ₹825000 की लागत दर पर सीआईएसएफ को परामर्शी के रूप में कार्य करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का निर्माण शुरू, राष्ट्रपति ने रखी थी आधारशिला

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details