पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा. 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और इसी दिन बिहार आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2019-20 का बजट भी विधानसभा में रखा जाएगा. 25 फरवरी को अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट भी पेश किया जाएगा. वहीं, 27 फरवरी को तृतीय अनुपूरक बजट पेश होगा.
सुशील मोदी सदन में पेश करेंगे बजट
बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. लंबे बजट सत्र में 25 फरवरी को बिहार का बजट सुशील मोदी सदन में पेश करेंगे. इसके बाद सभी विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी, जिसमें सरकार उत्तर भी देगी.
बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार
बजट सत्र में इस बार सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर हंगामे होने के पूरे आसार हैं. ऐसे में जेडीयू की तरफ से भी पूरी तैयारी है. जेडीयू के विधायक विद्यासागर निषाद का कहना है बिहार में विकास नीतीश कुमार ने ही किया है और आरजेडी के शासन में बिहार का बजट क्या था, सब लोग जानते हैं.