पटना:बिहार विधान परिषदमें मंगलवार को परिवहन भवन निर्माण समाज कल्याण और पीएचइडी का बजट प्रस्ताव पास हो गया. परिवहन विभाग के बजट में स्वच्छ ईंधन हरित ईंधन समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं के जरिए प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया है.
ये भी पढ़ें...गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
'इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. बजट में कुल 4 अरब 5 करोड़ 41 लाख 4 हजार की राशि का प्रावधान है. इसमें स्थापना मद में 1 अरब 35 करोड़ 41 लाख 4000 रुपये जबकि योजनाबद्ध में दो अरब 69 करोड़ रुपए की मांग का प्रस्ताव रखा गया है'.- शीला कुमारी, परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ये भी पढ़ें...राबड़ी की गैर मौजूदगी का दिख रहा असर, विधान परिषद में कुंद पड़ी विपक्ष की धार
राज्य के आर्थिक विकास में विभाग का महत्वपूर्ण योगदान
परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास में विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अंतर्गत बसों का परिचालन, वाहन से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य परिवहन विभाग के द्वारा किए जा रहे हैं.
बढ़ेगी सीएनजी बसों की संख्या
विभाग में कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, बस स्टॉप का निर्माण, हरित ईंधन योजना प्रमुख योजनाओं में से है. इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन बिहार में शुरू हो गया है जबकि बहुत जल्द सीएनजी बसों की संख्या भी पटना में बढ़ेगी. इससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा.