पटना:दानापुर-खगौलनगर परिषद में सोमवार को बजट सत्र की बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रिंकू कुमारी ने की. वहीं, बैठक में दानापुर-खगौल नगर परिषद के साल 2021-22 का बजट पेश किया गया.
दानापुर-खगौल नगर परिषद के लिए साल 2021-22 के लिए 58 करोड़ 26 लाख 6 हजार रुपये का बजट पेश किया गया. इस बार के बजट में 2 करोड़ 33 लाख की वृद्धि की गई है.
लिए गए कई निर्णय
बता दें कि लगभग एक घंटे तक चले इस बैठक में कई निर्णय लिए गए. बजट में इस बार गरीबों के विकास के लिए उनके विभिन आयामों पर भी ध्यान देने को कहा गया. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए नई योजनाएं भी बनाने की बात की गई.
होली मिलन समारोह का आयोजन
इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. इसमें नगर परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे.