बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सुशील मोदी ने बिहार का बजट पेश किया. बता दें कि सुशील मोदी ने 13वीं बार साल 2020-21 का बजट पेश किया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में नीतीश सरकार सड़क निर्माण पर 17, 435 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
बिहार का 2020-21 का बजट 2 लाख 11 हजार 761 करोड़ रूपए रखे गए हैं. शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा 35 हजार 191 करोड़ का बजट रखा गया है. वहीं, इस बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 10 हजार 937 करोड़ का प्रावधान किया गया है.