पटना:विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग के बजट को मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को विधान परिषद से भी इसे मंजूरी मिल गई है. विपक्ष के हंगामे के बीच ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्र में विकास होगा. मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मिलेगा. विपक्ष सरकार का सहयोग करे. विभाग में काम करने वाले अधिकारी यदि गड़बड़ करेंगे तो सरकार उनपर कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग का बजट पास, CM के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जल जीवन हरियाली' पर फोकस
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन काफी हंगामेदार रहा. सदन के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार सरकार की नाकामियों को लेकर हंगामा करता रहा. इन सबके बीच सोमवार को विधानसभा से ग्रामीण विकास विभाग के बजट की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को विधान परिषद में भी बजट को पेश किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बजट पर चर्चा करते हुए अगले 1 वर्ष तक सरकार काम कैसे करेगी इस पर सदन के अंदर अपनी बातें रखी.
विपक्ष सबूत लाए, सरकार करेगी कार्रवाई
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार जब बजट पर चर्चा कर रहे थे तब विपक्षी दलों के तरफ से लगातार विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाया जा रहा था. विपक्षी दलों के तरफ से कहा जा रहा था कि ब्लॉक में सीईओ और बीडीओ काम करने के लिए खुलेआम पैसे की डिमांड करते हैं. श्रवण कुमार ने विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि यदि कोई अधिकारी गड़बड़ कर रहा है तो विपक्ष सबूत लाए, सरकार उनपर कार्रवाई करेगी.