पटना: बिहार विधानसभा में भवन निर्माण विभाग के साथ समाज कल्याण परिवहन के बजट पर भी चर्चा हुई. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने पहले सरकार के तरफ से विभागीय बजट पर पक्ष रखा और फिर बाद में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पक्ष विपक्ष के चर्चा के बाद विस्तृत रूप से विभाग के बजट पर सरकार का उत्तर दिया. लेकिन विपक्षी सदस्यों ने मंत्री अशोक चौधरी के जवाब को ये कहते हुए बहिष्कार किया कि विपक्ष के एक भी सवाल का मंत्री जवाब नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन
''मंत्री अशोक चौधरी विधायकों के आवास के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं और जो एस्टीमेट घोटाला हो रहा है. उसके बारे में भी कुछ बता नहीं रहे हैं. बड़ी परियोजना का हाल भी बेहाल है लेकिन मंत्री रटा रटाया अपना उत्तर पढ़ रहे हैं''-इस्लाम शाहिन,आरजेडी विधायक
श्रेयसी सिंह का विपक्ष पर पलटवार
विपक्ष के रवैए पर सत्ता पक्ष की ओर से निशाना साधा गया. बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि भवन निर्माण विभाग की ओर से आधारभूत संरचना पर काम हो रहा है और बिहार में आधारभूत संरचना की जरूरत है, इसलिए विपक्ष को कटौती प्रस्ताव वापस ले लेना चाहिए था. ये पूछने पर कि अशोक चौधरी ने आपकी तारीफ भी की. श्रेयसी सिंह ने हंसते हुए कहा कि ये तो उनका बड़प्पन है.
बजट सत्र की कार्यवाही रही हंगामेदार
कुल मिलाकर बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही हंगामेदार रही. तेजस्वी यादव के कारण पहले हाफ में प्रश्नकाल में खलल पड़ा. वहीं, दूसरे हाफ में विपक्ष ने अशोक चौधरी के जवाब के समय सदन का बहिष्कार किया. विपक्ष की गैरमौजूदगी में भवन निर्माण का बजट सरकार ने पास कराया.