केंद्रीय बजट से रेलयात्रियों को काफी उम्मीद पटना:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. लोगों का कहना है कि सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए बजट हो. जिससे कि सीनियर सिटीजन को लाभ मिले. यात्री आस लगाए हैं की पटना शहर से भी वंदे भारत चलाया जाए. जिससे यात्री अपने गंतव्य तक कम समय में पहुंच पाएं. बिहार के लोग वित्त मंत्री से रेल के क्षेत्र में ध्यान देने की उम्मीद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Eitan Bernath Viral Video : पटना में अमेरिकी शेफ ईटन बरनाथ, किचन में बना रहे लिट्टी चोखा और समोसा
"सीनियर सिटीजन को सुख-सुविधा यात्रा के दौरान मिल रहा था उसे समाप्त कर दिया गया. ट्रेनों में साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. शौचालय कॉम्बोर्ड होने के बावजूद पानी की किल्लत रहती है. लोग जरूरी से यात्रा के लिए निकलते हैं लेकिन जहां 2 घंटे 4 घंटे में पहुंचना चाहिए वहां 8 से 10 घंटे में पहुंचते हैं. बजट में रेलवे को विशेष पैकेज मिले जिससे की राजधानी पटना से भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए. रेल यात्रियों को सुविधा मिले."- भूपेंद्र सिंह, रेल यात्री
"सभी रेलवे स्टेशनों पर पानी की मुहैया होनी चाहिए. रेलवे स्टेशन पर कम दाम में भी गरीब रेल यात्री भोजन कर सके इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम में महिला शौचालय पूरी तरह से गंदा रहता है. जिस कारण से महिलाओं को टॉयलेट जाने में काफी समस्या होती है. बजट से उम्मीद लगाई है कि राजधानी पटना से भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी."-उपमा कुमारी, रेल यात्री
पटना से चले वंदे भारत ट्रेन:ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार पांडे ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात है. वह केंद्र की फैसला है, लेकिन हम चाहते हैं बिहार की राजधानी पटना से भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए. रेल यात्रियों को ट्रेनों में सुविधा मिलना चाहिए. टिकट लेने के बावजूद भी बैठने की जगह नहीं मिल पाती है. कई सारे यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में टिकट लेना पड़ता है. मजबूरी में खड़े होकर के ही सफर करना पड़ता है.
"सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए बजट हो. जिससे कि सीनियर सिटीजन को लाभ मिले. ट्रेन का टिकट बढ़ता जा रहा है. यात्रियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और ट्रेनों की संख्या कम है. इस वजह से लंबी लंबी वेटिंग रहती है. यात्रा में काफी परेशानी होती है. इस पर विशेष ध्यान देकर के ही बजट को लाया जाए .जिससे कि रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा हो."-संजीव कुमार मिश्रा, रेल यात्री
"हमारी वरीयता रेलवे कर्मचारी है. हम यह चाहते हैं कि रेलवे कर्मचारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए. रेल यात्री सुरक्षित संरक्षित यात्रा करें. इस पर भी कार्य किया जाए.उन्होंने कहा कि जहां तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात है. वह केंद्र की फैसला है, लेकिन हमें चाहते हैं बिहार की राजधानी पटना से भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए."-मनोज कुमार पांडे, केंद्रीय संगठन मंत्री, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन