पटना/नई दिल्ली: मोदी सरकार-2 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. वहीं निर्मला सीतारमण वह दूसरी महिला हैं, जो आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आम बजट पेश किया था. वहीं बजट को लेकर शेयर बाजार में उत्साह है और सेंसेक्स बढ़त के साथ 40 हजार के पार पहुंच गया है.
इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब मंत्रालय पहुंचीं तो उन्होंने हर किसी को चौंका दिया. हर बार जब बजट की तस्वीर आती है तब वित्त मंत्री के हाथ में एक ब्रीफकेस रहता है, लेकिन इस बार कुछ अलग नजारा दिखा. उनके हाथ में एक मखमली लाल कपड़ा था, जिसमें बजट की कॉपी बंद थी.
लाल कपड़े पर अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ है. निर्मला सीतारमण के साथ उनके जूनियर अनुराग ठाकुर और पूरी टीम मौजूद है. मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने पारंपरिक ब्रीफकेस को हटाए जाने का कारण साफ किया है. उन्होंने बताया लाल कपड़े में लिपटी बजट की कॉपी को पारंपरिक बहीखाता का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि ब्रीफकेस के बजाय लाल कपड़े में लिपटा ये बजट पश्चिमी सभ्यता की गुलामी से हमारी आजादी का प्रतीक है. यह बजट नहीं बल्कि बहीखाता है. इस बार का बजट ब्रीफकेस के बजाय लाल कपड़े में लपेटा गया है.
बजट पेश होने से पहले निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.