बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सादगी से मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा, 4 हजार जरूरतमंदों को भोजन कराने की तैयारी - Buddha Purnima in Patna

पटना में बुद्ध पूर्णिमा सादगी से मनाया गया. इस अवसर पर चार हजार जरूरतमंदों को भोजन कराने की तैयारी की जा रही है.

Buddha Purnima in Patna
Buddha Purnima in Patna

By

Published : May 26, 2021, 7:21 PM IST

पटना: राजधानी में कई ऐसे लोग हैं जो बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर एक बड़े पूजा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया करते थे. लेकिन इस वर्ष कोरोनाको देखते बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर पूजा सादगी से की गई. पटना के आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीज टीम के आचार्य परमानंद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 400 से 500 की संख्या में लोग यहां आते थे और पूजा में शामिल होते थे. लेकिन इस वर्ष केवल यहां रहने वाले 35 से 40 लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड

4000 लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य
आचार्य ने बताया कि आज ही के दिन उनके गुरु की 100वीं जयंती हैं. आज के दिन का जन्म उत्सव भी मनाया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल है. लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो प्रतिदिन कार्य करके उस पैसों से अपना घर परिवार चलाते हैं. उन्हें काफी समस्या होती है. इसके लिए हमारी संस्था द्वारा प्रतिदिन लोगों को खाना खिलाया जाता है. आज बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर 4000 लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर विशेष प्रसाद
सभी लोग मिलकर भोजन बना रहे हैं और भोजन को पैक करके गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमारे लोग भोजन बनाने और भोजन पैकिंग करने का काम कर रहे हैं. बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर लोगों को विशेष प्रसाद खीर, हलवा, पूरी, सब्जी खिलाया जाएगा. जैसे-जैसे पैकिंग होते जा रही है, हमारे लोग उसे लोगों के बीच बांटने के लिए निकल रहे हैं.

आचार्य ने बताया कि कोरोना काल में प्रतिदिन हमारे संस्था के द्वारा 500 से 1000 लोगों के बीच फूड पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है. यह सेवा तब तक जारी रहेगी जब तक बिहार में कोरोना महामारी का फैलाव रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details