पटना:पटना नगर निगम के काम की समीक्षा को लेकर बैठक में अब बुडको के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जिस पर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य और वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने असहमति जताई है. उनका कहना है कि निगम के काम में बुडको का हस्तक्षेप किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पटना नगर निगम के काम में BUDCO के हस्तक्षेप से पार्षद नाराज, कहा- इसे नहीं करेंगे बर्दाश्त - patna nagar nigam
पटना नगर निगम की बैठकों में बुडको के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जहां वे निगम प्रशासन के साथ समन्वय बिठाकर मुद्दों पर बात करेंगे. इस पर सशक्त स्थाई समिति ने अपनी असहमती जताई है.
'बुडको का हस्तक्षेप नहीं होगा बर्दाश्त'
सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि ये एक अच्छी बात है कि बुडको के अधिकारी निगम की बैठक में शामिल होंगे. लेकिन शहर में जिस तरह से कामों में बाधा पहुंच रही है. जैसे पिछले साल शहर में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसमें दोषी नगर निगम को ही बताया जा रहा था. ऐसे में यदि बुडको निगम के कामों में हस्तक्षेप करता है तो ये बर्दाश्त करने वाली बात नहीं होगी. पटना नगर निगम एक स्वायत्त संस्था है.
बैठकों में मौजूद रहेंगे बुडको के अधिकारी
बता दें कि काम की समीक्षा को पटना नगर निगम दो तरह की बैठक करता है. पहली बैठक में निगम को अधिकारियों को साथ वार्ड पार्षद मौजूद रहते हैं. दूसरी बैठक में निगम प्रशासन के साथ स्थाई समिति को सदस्य मौजूद रहते हैं. लेकिन अब इन सभी बैठकों में बुडको के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जहां वे निगम प्रशासन के साथ समन्वय बिठाकर मुद्दों पर बात करेंगे.