पटना:बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने आखिरकार प्रथम इंटर लेवल पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के इतिहास में यह सबसे बड़ी परीक्षा थी. जिसमें करीब साढ़े अठारह लाख लोगों ने आवेदन दिया था. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट हैंग हो गई है.
साल 2014 में करीब साढ़े 13,000 ग्रुप सी के पदों के लिए बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने वैकेंसी निकाली थी. शुक्रवार को जारी रिजल्ट के मुताबिक इन पदों के लिए पीटी परीक्षा में करीब 64000 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है.
विभाग की ओर से जारी रिजल्ट की प्रति धांधली के आरोप के बाद कैंसिल हुई थी परीक्षा
दरअसल, साल 2017 में इस प्रथम इंटर लेवल पीटी परीक्षा में भारी पैमाने पर धांधली की खबर के बाद परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. धांधली के आरोप में कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और सचिव अब तक जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग के बाद पंचायती राज विभाग ने दी हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों को चेतावनी, जारी किया पत्र
2018 में दोबारा ली गई परीक्षा
बाद में साल 2018 दिसंबर महीने में दूसरी बार परीक्षा का आयोजन किया गया था. पिछले दिनों रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पटना में छात्रों ने बड़ा आंदोलन भी किया था. बता दें कि 17 जनवरी को कर्मचारी आयोग के दफ्तर में रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 20 फरवरी तक रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया गया था.