पटनाः बीएसएससी ने 1 हजार 1098 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर से 11 नवंबर 2023 तक चलेगी. आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 सितंबर से बिहार कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट/12वीं आवश्यक है.
ये भी पढ़ेंःबीएसएससी रिजल्ट: आठ साल पहले आयोजित हुई थी परीक्षा... अब जारी हुए परिणाम
आवेदन पत्र में होना चाहिए आरक्षण श्रेणी का जिक्रःबिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करते समय नियत प्रविष्टि के अधीन इंगित आरक्षण का दवा नहीं करने पर किसी भी परिस्थिति में आरक्षण का लाभ अभ्यर्थियों को नहीं दिया जाएगा और उन्हें सामान्य श्रेणी में रखा जाएगा. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि राज्याधीन सेवाओं में आरक्षण का लाभ राज्य के मूलवासी को ही दिया जाता है. इस कारण बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा.
महिला का आरक्षण प्रमाण पत्र पिता के नाम से होना चाहिएः आयोग ने अभ्यर्थियों से स्पष्ट कहा है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दावा किए गए आरक्षण श्रेणी में किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नहीं किया जाएगा. इस संबंध में किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. विवाहित महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने कहा है कि आरक्षण का दवा तभी स्वीकार होगा जब महिलाओं की जाती/क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम और पता से निर्गत किया हुआ होना चाहिए, ना कि उनके पति के नाम और पता से.
पुरुष अभ्यार्थियों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष: परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए भारतीयों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यार्थियों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, सामान्य श्रेणी की महिलाओं, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
सामान्य वर्ग के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 40% :परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों का क्वालीफाइंग मार्क्स 40% है, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए 32%, सभी वर्गों की महिला अभ्यार्थियों के लिए 32% और सभी वर्ग के दिव्यांगों के लिए 32% है. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपए हैं, बिहार के स्थाई निवासी वाले अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपया है.
महिला के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपयाः सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपया है, सभी श्रेणी की बिहार की स्थाई निवासी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपया है. वही बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपए हैं. परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क भरना होगा और 9 नवंबर तक ही अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट गेटवे पर पेमेंट कर सकते हैं. 9 नवंबर रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट जमा करने का आखिरी दिन है, जबकि 11 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है.
सामान्य श्रेणी के लिए सीटों की संख्या 5064 ः बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के तहत निकाली 11098 वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के लिए सीटों की संख्या 5064 है, ईडब्ल्यूएस के लिए 1090, बीसी (पिछड़ा वर्ग) के लिए 1249, ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 1884, अनुसूचित जाति के लिए 1367, अनुसूचित जनजाति के लिए 76, बीसी महिला (पिछला वर्ग की महिला) के लिए 368 पद हैं. विभिन्न श्रेणीवार वैकेंसी में 223 पद स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती और नाती-नतनी के लिए आरक्षित हैं.