पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अगले 1 महीने के लिए विस्तारित कर दिया है. 27 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी और 11 नवंबर आवेदन की आखिरी तिथि थी जबकि 9 नवंबर रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि थी.
इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन:आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ाए जाने के बाद अब अभ्यर्थी 9 दिसंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 11 दिसंबर 2023 तक आवेदन शुल्क के साथ अपना फार्म जमा कर सकते हैं. फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसके लिए अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
इस कारण से BSSC ने लिया फैसला: फॉर्म भरने में आ रही सर्वर की तकनीकी दिक्कत को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है. अभ्यर्थियों को काफी शिकायत थी कि फॉर्म भरने में सर्वर की समस्या हो रही है और पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा है. वहीं आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन भर लें. इसके बाद समय सीमा में विस्तार नहीं किया जाएगा.
22 विभागों में वैकेंसी: आपको बता दें कि BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 22 विभागों में 12199 पदों के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं. इस वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के 5503, ईडब्ल्यूएस 120, पिछड़ा वर्ग 1377, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2083, एसटी 91, एससी 1540 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के 404 पद हैं.